नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) समीर, राजकंवर सिंह संधू और महेश आनंदकुमार की भारतीय तिकड़ी ने शुक्रवार को कोरिया के चांगवोन में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।
प्रतियोगिता के छठे दिन भारतीय निशानेबाजों ने कुल 1730 अंक हासिल किए और चीन (1747 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा। चीन ने इस स्कोर के साथ मौजूदा जूनियर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
महेश व्यक्तिगत 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में भी पहुंचे लेकिन छठे स्थान से आगे नहीं बढ़ सके।
उन्होंने दिन की शुरुआत में दूसरे रैपिड-फायर राउंड में 290 का मजबूत स्कोर बनाया और दो दिनों तक चले क्वालीफाइंग में कुल 578 का स्कोर बनाकर व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया। वह हालांकि फाइनल में लय बरकरार नहीं रख सके।
समीर और राजकंवर 576 के समान स्कोर के साथ क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहे।
चीन के निशानेबाज ने एकल स्पर्धा का भी स्वर्ण जीता।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.