scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमखेलभारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने ला रोडा इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता

भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने ला रोडा इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता

Text Size:

कास्टिला ला मंचा ( स्पेन), 18 अप्रैल ( भाषा ) भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 48वां ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है जिन्होंने नौ दौर में आठ अंक बनाये ।

चेन्नई के 15 वर्ष के गुकेश पूरे नौ दौर में अपराजेय रहे । उन्होंने आखिरी दौर में इस्राइल के विक्टर मिखालेवस्की को हराकर जीत दर्ज की । आर्मेनिया के हाइक एम मार्तिरोसियान 7.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे ।

भारत के आर प्रज्ञानानंदा तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने सात अंक बनाये । भारत के ही रौनक साधवानी समेत चार अन्य के भी सात अंक थे लेकिन बेहतर टाइब्रेकर स्कोर के आधार पर प्रज्ञानानंदा को तीसरा स्थान मिला । साधवानी चौथे स्थान पर रहे ।

गुकेश ने सात बाजियां जीती और दो ड्रॉ रही । इनमें से एक ड्रॉ प्रज्ञानानंदा के खिलाफ खेला ।

गुकेश ने भारत के भगत कुशिन, स्पेन के अलबर्टो हर्नांडिज रामोस, डेनियल रोमेरो पालारेस और जेवियर बर्नाबू लोपेज , कोलंबिया के जॉर्ज रेंटेरिया और होंडुरास के नाहुल जी को हराया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments