scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमखेलभारतीय गोल्फर शुभंकर कट से चूके

भारतीय गोल्फर शुभंकर कट से चूके

Text Size:

पेरिस, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने ‘काजो ओपन डि फ्रांस’ ने दूसरे दौर में तीन बर्डी और एक बोगी से दो अंडर 69 का कार्ड खेला लेकिन इसके बावजूद वह कट में जगह बनाने से चूक गये।

शुभंकर ने 2022 सत्र की शुरूआत अबुधाबी चैम्पियनशिप में रोलेक्स सीरीज प्रतियोगिता में उप विजेता रहकर की थी। इसके बाद मार्च में स्टेन सिटी चैम्पियनशिप से वह 15 शुरूआत में से 12 में कट से चूक गये।

वह साल के शुरू में डीपी विश्व टूर की तीन शुरूआत में से दो में अबुधाबी में संयुक्त दूसरे और कीनिया में संयुक्त 13वें स्थान पर रहे थे। लेकिन इसके बाद से वह फॉर्म में नहीं हैं।

इस दौरान हालांकि उन्होंने एशियाई टूर में सिंगापुर में कट हासिल किया था।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments