पाथुम थानी (थाईलैंड), 18 जून (भाषा) वियतनाम के खिलाफ कड़े मुकाबले में ड्रॉ से उत्साहित भारत मंगलवार को यहां उज्बेकिस्तान के खिलाफ एएफसी अंडर-17 एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में जीत के इरादे से उतरेगा।
भारत ने शनिवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वियतनाम को 1-1 से बराबरी पर रोका।
उज्बेकिस्तान ने भी जापान के खिलाफ अपने पहले मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला।
भारत के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज ने कहा कि उनकी टीम वियतनाम के खिलाफ ड्रॉ रहे ग्रुप डी के मैच से काफी आत्मविश्वास हासिल करेगी।
फर्नांडिज ने कहा, ‘‘अगर हम तीन अंक हासिल करते तो कहानी अलग होगी लेकिन हम अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास ले सकते हैं और अगले दो मुकाबलों में मजबूत वापसी कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अंत में यह (ड्रॉ) हमारे लिए अच्छा नतीजा रहा। हमारे खिलाड़ी काफी अच्छा खेले और वियतनाम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस मैच से एक अंक लेकर अगले मैच की ओर बढ़ेंगे।’’
वियतनाम ने 59 प्रतिशत समय के साथ गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में रखा लेकिन भारत ने गोल करने के चार मौके बनाए जो विरोधी टीम ने अधिक हैं।
भारतीय कोच ने यह भी स्वीकार किया कि इस साल की शुरुआत में पिछली बार उज्बेकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत की तुलना में अब उनकी टीम काफी बेहतर है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत ही अलग मुकाबला होगा लेकिन मुझे विश्वास है कि लड़के कमियों पर काम कर सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
