scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमखेलविश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त, मनिका , शरत . साथियान हारे

विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त, मनिका , शरत . साथियान हारे

Text Size:

डरबन, 24 मई (भाषा ) भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के अंतिम 32 दौर में पुएर्तो रिको की एड्रियाना डियाज से 3 . 4 से हारकर बाहर हो गई जबकि टूर्नामेंट में बुधवार को भारतीय चुनौती समाप्त हो गई ।

आईटीटीफ रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज डियाज के खिलाफ दुनिया की 39वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने पहला गेम जीता लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सकी ।

डियाज ने यह मुकाबला 6 . 11, 12 . 10, 11 . 9, 6 . 11, 13 . 11, 9 . 11, 11 . 3 से जीता ।

अचंत शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरन पुरूषों के अंतिम 16 वर्ग में पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड से 11. 9, 8 . 11, 12 . 14, 10 .12 से हार गए । भारतीय जोड़ी ने इसी टीम को पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हराकर स्वर्ण पदक जीता था ।

मनिका और अर्चना कामत महिला युगल में अंतिम 16 में जापान की हिना हयाता और मिमा इतो से 8 . 11, 6 . 11, 7 . 11 से हार गई ।

भारतीय टीम टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटेगी ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments