अस्ताना (कजाखस्तान), एक जुलाई (भाषा) भारत ने शनिवार को यहां एलोर्डा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपना अभियान पांच पदक से समाप्त किया।
विजय कुमार, सुषमा, केशाम संजीत सिंह, नीमा और सुमित ने अपने वजन वर्गों में कांस्य पदक जीते।
विजय कुमार (60 किग्रा) ने सेमीफाइनल में चुनौती पेश की लेकिन कजाखस्तान के बेकनूर ओझानोव से 1-4 से हार गये जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
वहीं 81 किग्रा वजन वर्ग में सुषमा ने कजाखस्तान की फरीजा शोलटे के खिलाफ अच्छी कोशिश की लेकिन वह 2023 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता से 0-5 से हार गयीं जिससे उन्होंने अपना अभियान कांस्य पदक से खत्म किया।
भारत के लिए केशाम ने 48 किग्रा, नीमा ने 63 किग्रा और सुमित ने 86 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीते।
कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाजों को 200 डॉलर की पुरस्कार राशि दी जायेगी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
