scorecardresearch
Sunday, 26 May, 2024
होमखेलएकतरफा मुकाबले में भारत ने आठवीं बार एशिया कप किया अपने नाम, सिराज के कहर के आगे श्रीलंकाई टीम पस्त

एकतरफा मुकाबले में भारत ने आठवीं बार एशिया कप किया अपने नाम, सिराज के कहर के आगे श्रीलंकाई टीम पस्त

भारतीय टीम को मिले 51 रन के आसान लक्ष्य को सिर्फ 6.1 ओवर में पूरा कर लिया गया. भारतीय ओपनर्स ने 37 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया. शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Text Size:

नई दिल्ली: एशिया कप के फाइनल में 10 विकेट की बड़ी जीत के साथ भारत ने आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 50 रन बनाए. 9 श्रीलंकाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकें. श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन कुसल मेंडिस ने बनाए, जिन्हें सिराज ने 17 रन के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया.

भारतीय टीम को मिले इस आसान लक्ष्य को सिर्फ 6.1 ओवर में पूरा कर लिया गया. भारतीय ओपनर्स ने 37 गेंदों में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया. शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. गिल ने 6 चौके लगाए तो ईशान ने तीन चौके जड़े.

टॉस जीत कर श्रीलंका ने बल्लेबाजी ली

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने पहुंची श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने पूरी श्रीलंकाई टीम बेबस दिखी. भारत की ओर से सबसे खतरनाक गेंदबाजी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने की. सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बुमराह को 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट मिले. श्रीलंका ने पहले ओवर में 7 रन बनाए थे लेकिन टीम को पहला झटका तब लगा तब पहले ही ओवर में कुसल परेरा जीरो पर आउट हो गए. उसके बाद श्रीलंकाई टीम मैदान में स्थिर हो ही नहीं सकीं. सिर्फ 8 रन के स्कोर पर टीम को तीन झटके लग चुके थे.

भारत की ओर से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट झटके हैं.

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 167 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 98 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका, जबकि एक मैच टाई रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अगर बात एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. भारत ने 11 मैचों में जीत हासिल की है जबकि श्रीलंका ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं दोनों टीमें 9 बार फाइनल में भिड़ चुकी हैं. इसमें भारत को 6 और श्रीलंका को 3 बार जीत मिली है.


यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल: भारतीय पेसर के आगे बेबस श्रीलंकाई बल्लेबाज, 50 रन पर पूरी टीम ढेर, सिराज को मिले 6 विकेट


 

share & View comments