scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमखेलइस साल शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी के लिये बोली लगायेगा भारत

इस साल शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी के लिये बोली लगायेगा भारत

Text Size:

चेन्नई, 26 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि एआईसीएफ इस साल होने वाले शतरंज ओलंपियाड के 44वें चरण की मेजबानी के लिये बोली लगायेगा क्योंकि इसकी मेजबानी रूस से हटा दी गयी है।

एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, हम इस साल शतरंज ओलंपियाड के लिये बोली लगा रहे हैं। टूर्नामेंट का बजट एक करोड़ डॉलर (करीब 75 करोड़ रूपये) होगा। ’’

शतरंज ओलंपियाड 2022 का आयोजन 26 जुलाई से आठ अगस्त तक मॉस्को में होना था।

लेकिन शुक्रवार को फिडे (अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ) ने रूस से शतरंज ओलंपियाड और सभी अन्य आधिकारिक प्रतियोगितायें हटाने का फैसला किया क्योंकि उसने यूक्रेन पर हमला कर दिया है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments