scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलभारत के स्टंप तक बिना विकेट गंवाए नौ रन, दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 489 रन

भारत के स्टंप तक बिना विकेट गंवाए नौ रन, दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 489 रन

Text Size:

गुवाहाटी, 23 नवंबर (भाषा) भारत ने रविवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में बिना विकेट गंवाए नौ रन बना लिए।

खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। यशस्वी जायसवाल सात और केएल राहुल दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने सेनुरन मुथुसामी (109 रन) के शतक और मार्को यानसेन (93 रन) के अर्धशतक से पहली पारी में 489 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन, काइल वेरेने ने 45 रन और कप्तान तेम्बा बावुमा ने 41 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो दो विकेट झटके।

भाषा

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments