scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमखेलबिहार में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में जापान पर 2-0 की जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंचा

बिहार में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में जापान पर 2-0 की जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंचा

भारत बुधवार को शाम 4:45 बजे चीन के खिलाफ महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल खेलेगा.

Text Size:

राजगीर (बिहार): भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हरा दिया.

पहले तीन क्वॉर्टर गोल रहित बीत जाने के बाद आखिरी क्वार्टर में दीपिका के प्रयास से ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे नवनीत कौर ने गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई.

इस सफलता के बाद भारत के खेल में और निखार आया और वह लालरेमसेमी के गोल से 2-0 से जीत पाने में सफल हो गई.

भारत ने खेल की शुरुआत हाई प्रेस के साथ की, शुरुआती सर्कल एंट्री बनाई, लेकिन नवनीत और संगीता के शॉट गोलकीपर ने बचा लिए.

उन्होंने नियंत्रण बनाए रखा, लगातार गेंद को पिच के ऊपर से जीतते हुए गोल करने की कोशिश की, लेकिन नेट के पीछे नहीं पहुंच पाए.

क्वार्टर में चार मिनट बचे होने पर, भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन नवनीत का शॉट बार के ऊपर से निकल गया. उनके शानदार खेल के कारण एक मिनट बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन दीपिका के फ्लिक को जापान के गोलकीपर यू कुडो ने आसानी से रोक दिया, जिससे स्कोर 0-0 रहा.

दूसरे क्वार्टर में भी आक्रमण जारी रहा; क्वार्टर शुरू होते ही लालरेमसेमी ने बाएं बेसलाइन पर खतरनाक रन बनाया, जिससे जापानी डिफेंस में हलचल मच गई, लेकिन कोई भी खिलाड़ी इस मूव को पूरा नहीं कर सका.

भारत के आक्रामक खेल ने तेज़ी से टर्नओवर सुनिश्चित किए, जिससे उन्हें एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. हालांकि, यू कुडो बेहतरीन फॉर्म में थीं और उन्होंने दीपिका के लो-ड्रैग फ्लिक को एक बार फिर से बचा लिया.

दूसरी ओर, जापान को भारतीय डिफेंस को भेदने में मुश्किल हुई और वह किसी भी सर्कल में प्रवेश नहीं कर सका और न ही भारतीय गोलकीपरों को परख सका.

क्वार्टर में छह मिनट बचे होने पर भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस बार दीपिका ने ऊंचा निशाना लगाया, लेकिन यू कुडो ने एक और शानदार बचाव किया. भारत के अथक प्रयासों के बावजूद, वे फिनिशिंग टच से चूक गए और पहला हाफ गोलरहित रहा.

आखिरी मिनट तक कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के बावजूद, भारत सफलता नहीं पा सका, क्योंकि यू कुडो गोल करने में बेपरवाह रहे, जिससे भारत जवाब के लिए आसमान की ओर देखता रहा.

आखिरी क्वार्टर की शुरुआत के दो मिनट के भीतर, पेनल्टी कॉर्नर से गेंद गोल लाइन पर संगीता के पास गिरी, लेकिन यू कुडो ने टीम को फिर से बचाया. अगले ही खेल में, दीपिका को सर्कल में फाउल किया गया और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया.

नवनीत कौर ने जापानी गोलकीपर को चकमा देकर भारत के लिए गतिरोध को तोड़ा. हालांकि, भारत ने धीमा पड़ने का कोई संकेत नहीं दिखाया.

क्वार्टर में पांच मिनट से भी कम समय रह गया था, तभी सुनिलिता टोप्पो ने राइट विंग पर दो डिफेंडरों को पीछे छोड़ते हुए गेंद को लालरेम्सियामी को वापस भेजा, जिन्होंने गेंद को गोल में डालकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया.

खेल में दो मिनट से भी कम समय रह गया था, लेकिन बिचू ने गोल में सतर्कता बरती और गेंद को दूर फेंककर भारत को फाइनल में पहुंचाया.

भारत बुधवार को शाम 4:45 बजे चीन के खिलाफ महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल खेलेगा.

share & View comments