युपिया (अरुणाचल प्रदेश), 12 मई (भाषा) सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम की निगाहें मंगलवार को यहां नेपाल के खिलाफ मैच में जीत से ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल करने पर टिकी हैं।
भारत ने पिछले सप्ताह अपने अभियान के पहले मैच में श्रीलंका को 8-0 से हराया था। रविवार को नेपाल ने श्रीलंका को 5-0 से मात दी जिससे भारत और नेपाल ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
घरेलू टीम को ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए मंगलवार को सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है।
भारत के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस ने कहा, ‘‘दोनों टीमों ने अपने पहले मैच बड़े अंतर से जीते थे। लेकिन हम स्कोरलाइन को ज्यादा महत्व नहीं देते। हर मैच अलग होता है और नेपाल ने दिखाया है कि वे एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनके खेल को देखा है। हमारे लिए सबसे अहम अपनी मजबूती पर टिके रहना और ध्यान केंद्रित रखने के अलावा उस दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने के पर है। ’’
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.