scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमखेलभारत के पास मजबूत स्पिन आक्रमण, टी20 विश्व कप में मेरी पसंदीदा टीम: गांगुली

भारत के पास मजबूत स्पिन आक्रमण, टी20 विश्व कप में मेरी पसंदीदा टीम: गांगुली

Text Size:

केप टाउन, 10 जनवरी (भाषा): भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को देश के स्पिनरों विशेषकर वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे आने वाले टी20 विश्व कप में खिताब बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

मेजबान भारत ने सात फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए मजबूत स्पिन आक्रमण चुना है जिसमें चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोच गांगुली ने यहां चुनिंदा मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘घरेलू धरती पर विश्व कप से बड़ा कुछ नहीं होता और भारत हमेशा मेरी पसंदीदा टीम रहती है। उनके पास मजबूत स्पिन आक्रमण है और अगर चक्रवर्ती फिट रहते हैं तो यह भारत के लिए बहुत अच्छा होगा। ’’

गांगुली ने अपने करियर में पहली बार मुख्य कोच की भूमिका स्वीकार की है और इस 53 वर्षीय ने कहा कि वह इस भूमिका के जरिये और सीखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जीवन में मैं पहली बार मुख्य कोच बना हूं, लेकिन मैं इसका आनंद ले रहा हूं। दरअसल, मैं (दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक) पार्थ जिंदल के काफी करीब हूं, उन्होंने मुझसे यह करने को कहा, इसलिए मैंने यह जिम्मेदारी ली। ’’

गांगुली ने कहा, ‘‘मैं अब भी सीख रहा हूं। मैंने कितने ही मैच खेले हों, कितने ही मैचों में कप्तानी की हो, लेकिन यह अलग है। अब मैं कोचिंग कर रहा हूं और यह मैं इसे सीखने और समझने के लिए कर रहा हूं। ’’

गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक भी हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments