साउथम्पटन, सात जुलाई (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को यहां खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत:
रोहित शर्मा का बटलर बो मोईन 24
इशान किशन का पार्किंसन बो मोईन 08
दीपक हुड्डा का मिल्स बो जॉर्डन 33
सूर्यकुमार यादव का बटलर बो जॉर्डन 39
हार्दिक पंड्या का ब्रूक बो टॉपली 51
अक्षर पटेल का रॉय बो पार्किंसन 17
दिनेश कार्तिक का कुरेन बो मिल्स 11
हर्षल पटेल रन आउट 03
भुवनेश्वर कुमार नाबाद 01
अर्शदीप सिंह नाबाद 02
अतिरिक्त: 09
कुल: 20 ओवर में आठ विकेट पर: 198 रन
विकेट पतन: 1-29, 2-46, 3-89, 4-126, 5-171, 6-180, 7-195, 8-195
गेंदबाजी:
कुरेन 2-0-18-0
टॉपली 4-0-34-1
मोईन 2-0-26-2
मिल्स 3-0-35-1
पार्किंसन 4-0-44-1
जॉर्डन 4-0-23-2
लिविंगस्टोन 1-0-15-0
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.