scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलभारत ने म्यांमा से 1-1 से ड्रा खेला, पुरुष फुटबॉल के राउंड 16 में प्रवेश किया

भारत ने म्यांमा से 1-1 से ड्रा खेला, पुरुष फुटबॉल के राउंड 16 में प्रवेश किया

Text Size:

हांगझोउ, 24 सितंबर (भाषा) करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की मदद से भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने रविवार को यहां म्यांमा से 1-1 से ड्रा खेलकर एशियाई खेलों के राउंड 16 में प्रवेश किया।

अब प्री क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना सऊदी अरब से होगा।

छेत्री ने 23वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट पर गोल किया। म्यांमा के खिलाड़ी हेन जेयार लिन ने बॉक्स के अंदर रहीम अली को गिरा दिया जिससे भारत को पेनल्टी मिली।

लिन को इस ‘टैकल’ के लिए पीला कार्ड दिखाया गया और छेत्री ने इसे गोल में पहुंचाने में कोई चूक नहीं की। छेत्री ने दो दिन पहले दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी पेनल्टी स्पॉट से ही गोल दागा था।

पर म्यांमा ने कियॉ हतवे के 74वें मिनट में किये गये गोल की मदद से बराबरी हासिल की।

दोनों टीमों के समान अंक थे लेकिन ग्रुप ए से भारत ने दूसरे स्थान पर रहकर अगले दौर में प्रवेश किया क्योंकि छेत्री की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट में म्यांमा से अधिक गोल दागे हैं।

भारतीय टीम का यह अच्छा प्रदर्शन रहा जिसे चीन से शुरुआती मैच में 1-5 से हार मिली थी। फिर उसने बांग्लादेश पर 1-0 से जीत हासिल की। चीन पूल में शीर्ष पर रहा।

भारत ने शुरु से ही जज्बा दिखाया लेकिन फिर खिलाड़ी जूझते नजर आये। हालांकि छेत्री के गोल की बदौलत टीम ने बढ़त बनायी।

पर भारत ग्रुप चरण का अंत जीत से नहीं कर सका।

दोनों टीमें इस साल इम्फाल में एक दूसरे से भिड़ी थीं जिसमें भारत ने म्यामां को 1-0 से हराया था।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments