scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमखेलभारत ने एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर के पहले मैच में बहरीन को 2-0 से हराया

भारत ने एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर के पहले मैच में बहरीन को 2-0 से हराया

Text Size:

दोहा, चार सितंबर (भाषा) भारत ने एएफसी अंडर-23 एशियाई कप 2026 क्वालीफायर में अपने अभियान की शुरुआत यहां सुहेम बिन हमद स्टेडियम में बहरीन को 2-0 से हराकर की।

भारत के लिए मुहम्मद सुहैल (32वें मिनट) और चिंगंगबाम शिवाल्दो सिंह (90 प्लस पांच मिनट) ने गोल दागे जिससे टीम ने ग्रुप एच मैच से तीन अंक हासिल किए।

पूरे 90 मिनट तक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। बहरीन को आठ मिनट में ही शानदार मौका मिला जब महमूद अब्दुल्ला ने भारतीय गोलकीपर साहिल को रोका और पेनल्टी एरिया के अंदर गेंद छीनने में कामयाब रहे। अब्दुल्ला के सामने खाली गोल था लेकिन वह गेंद को गोल में पहुंचाने में नाकाम रहे।

बहरीन के शुरुआती गोल से चूकने के बाद भारत ने थोड़ा संयम दिखाया और मौके बनाने शुरू किए। स्ट्राइकर पार्थिब सुंदर गोगोई कुछ मुश्किल मौकों पर गोल करने में नाकाम रहे।

भारत के हमलों ने उन्हें रक्षात्मक रूप से कमजोर बना दिया और अब्दुल्ला को एक और मौका मिला लेकिन वह फिर से चूक गए।

इसके बाद रिकी मैतेई हाओबम के पास पर मोहम्मद सनान ने गोल दागा लेकिन उन्हें ऑफसाइड करार दे दिया गया और गोल को नकार दिया गया।

भारत को आखिरकार 32वें मिनट में सुहैल के गोल से बढ़त मिली। मैकार्टन लुइस निकसन द्वारा दाएं छोर से मिले पास पर सुहैल ने अपने शानदार फुटवर्क की बदौलत अपने मार्कर को छकाया और गेंद को गोल में पहुंचा दिया।

मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे रही।

पहले हाफ में जहां काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला तो वहीं दूसरे हाफ में तेज खेल दिखने को मिला। दोनों टीमों ने आक्रमण किया लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली।

बहरीन का भी एक गोल अस्वीकृत हो गया जब सैयद महमूद अलमूसावी का क्रॉस ब्लॉक हो गया लेकिन रिबाउंड उनके लिए आसान रहा और उन्होंने गोल कर दिया। निराशा की बात यह रही कि उन्हें भी ऑफसाइड करार दे दिया गया।

शिवाल्दो ने इसके बाद इंजरी टाइम में गोल दागकर भारत की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments