मेलबर्न, 29 दिसंबर (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को स्कोर इस प्रकार रहा।
आस्ट्रेलिया : 474 रन
भारत पहली पारी :
यशस्वी जायसवाल रन आउट 82
रोहित शर्मा का बोलैंड बो कमिंस 3
केएल राहुल बो कमिंस 24
विराट कोहली का कैरी बो बोलैंड 36
आकाश दीप का लियोन बो बोलैंड 0
ऋषभ पंत का लियोन बो बोलैंड 28
रविंद्र जडेजा पगबाधा बो लियोन 17
नितीश कुमार रेड्डी का स्टार्क बो लियोन 114
वाशिंगटन सुंदर का स्मिथ बो लियोन 50
जसप्रीत बुमराह का ख्वाजा को कमिंस 0
मोहम्मद सिराज नाबाद 04
अतिरिक्त : 11 रन
कुल योग : 119.3 ओवर में सभी विकेट खोकर: 369 रन
विकेट पतन : 1-8, 2-51, 3-153, 4-154, 5-159, 6-191, 7-221, 8-348, 9-350
गेंदबाजी :
स्टार्क 25-2-86-0
कमिंस 29-2-89-3
बोलैंड 27-7-57-3
लियोन 28.3-4-96-3
मार्श 7-1-28-0
हेड 3-0-11-0
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
