scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमखेलभारत ने एशियाड के लिए महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की, करिश्माई बाला देवी की वापसी

भारत ने एशियाड के लिए महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की, करिश्माई बाला देवी की वापसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) पूर्व कप्तान और स्टार स्ट्राइकर बाला देवी की चार साल के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम में वापसी हुई, उन्हें शुक्रवार को आगामी एशियाई खेलों 2023 के लिए घोषित 22 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया।

बाला देवी भारत के लिए अंतिम बार 2019 में काठमांडो में दक्षिण एशियाई खेलों में खेली थीं। उनके शामिल होने से भारतीय टीम मजबूत होगी।

उन्हें 2005 से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव है। इस स्ट्राइकर ने अब तक भारत के लिए 46 मैचों में 36 गोल दागे हैं। 2020 में स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग क्लब रेंजर्स ने उनके साथ 18 महीने का अनुबंध किया था।

एशियाई खेलों में भारत ग्रुप बी में चीनी ताइपे और थाईलैंड के साथ है।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम:

बाला देवी, अस्तम ओरांव, ज्योति, मनीषा, रेनू, रितु रानी, संजू, संगीता बासफोर, एलंगबाम चानू, डालिमा छिब्बर, ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, श्रेया हुडा, इंदुमती कथिरेसन, आशालता देवी, प्रियंगका देवी, एन सौमिया, स्वीटी देवी, आर संध्या, रंजना चानू, अंजू तमांग, प्यारी खाका।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments