scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलभारत और लेबनान ने गोलरहित ड्रॉ खेला

भारत और लेबनान ने गोलरहित ड्रॉ खेला

Text Size:

भुवनेश्वर, 15 जून ( भाषा ) भारतीय टीम ने कई मौके गंवाये जिसकी वजह से इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को लेबनान के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ से संतोष करना पड़ा ।

अंतिम एकादश में आमूलचूल बदलाव की अपनी नीति पर कायम रहते हुए मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने सुनील छेत्री और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा ।

डिफेंडर संदेश झिंगन ने छेत्री की गैर मौजूदगी में कप्तानी की ।

दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है लिहाजा यह मैच औपचारिकता का ही था । मंगोलिया और वानुआतू पहले ही बाहर हो चुकी हैं ।

मैच में 82वें मिनट में उतरे छेत्री को अनिरूद्ध थापा ने गेंद दी लेकिन वह गोल नहीं कर पाये ।

भारत को पांचवें मिनट में भी गोल करने का मौका मिला जब लालियांजुआला छांगटे ने थापा को गेंद सौंपी और सामने सिर्फ विरोधी गोलकीपर था । वह हालांकि सटीक निशाना नहीं लगा सके ।

मैच के 20वें मिनट में आशिक कुरूनियान ने मौका गंवाया । दूसरे हाफ में भी स्थिति यही रही और दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments