गुवाहाटी, 28 सितंबर (भाषा) महिला वनडे विश्व कप की सह मेजबान टीमें भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए रविवार को यहां पहुंच गईं।
दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का शुरूआती मैच मंगलवार को एसीए बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम बेंगलुरु में अभ्यास मैच खत्म करने के बाद शाम को यहां पहुंची।
भारत को अभ्यास मैच में पांच बार की चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 153 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम ने शनिवार को अंतिम अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की।
चामरी अटापट्टू की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम दोपहर यहां पहुंची। टीम सोमवार से दोपहर ट्रेनिंग शुरू करेगी जबकि शाम को भारत नेट पर अभ्यास करेगा।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.