scorecardresearch
Wednesday, 26 March, 2025
होमखेलआईजीयू टी20 क्रिकेट की तर्ज पर जूनियर स्तर पर ‘सिक्सेज’ प्रारूप में प्रतियोगिता शुरू करेगा

आईजीयू टी20 क्रिकेट की तर्ज पर जूनियर स्तर पर ‘सिक्सेज’ प्रारूप में प्रतियोगिता शुरू करेगा

Text Size:

गुरुग्राम, 23 मार्च (भाषा) छह राज्यों के युवा गोल्फ खिलाड़ी सोमवार को यहां डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में छह-होल वाली गोल्फ ‘सिक्सेस जूनियर’ टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जिसका उद्देश्य इस खेल को टी-20 और टी-10 क्रिकेट की तरह अधिक गतिशील बनाना है।

विश्व गोल्फ नियम नियामक संस्था ‘द आरएंडए’ के साथ साझेदारी में आयोजित गोल्फ सिक्स को युवा खिलाड़ियों के लिए खेल को अधिक गतिशील, सुलभ और आकर्षक बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस टीम आधारित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को छह होल के खेल में अपना कौशल दिखाना होगा। 

भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह ने इस प्रारूप को लेकर विश्वास व्यक्त किया कि नया प्रारूप युवा पीढ़ी के बीच गोल्फ की लोकप्रियता बढ़ायेगा।

उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमें इससे सफलता की उम्मीद है। जिस तरह टी20 ने खेल को छोटा करके और इसे अधिक गतिशील और दर्शकों के अनुकूल बनाकर क्रिकेट में क्रांति ला दी, गोल्फ का यह नया प्रारूप भी ऐसा कर सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह खेल को अधिक रोमांचक और आकर्षक अनुभव में बदलने की क्षमता रखता है। इसमें नयी पीढ़ी कम समय में खेल के रोमांच का आनंद ले सकती है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments