scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलआईसीसी ने रावलपिंडी स्टेडियम से डिमेरिट अंक हटाये

आईसीसी ने रावलपिंडी स्टेडियम से डिमेरिट अंक हटाये

Text Size:

कराची, 23 जनवरी ( भाषा ) आईसीसी ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के लिये औसत से खराब पिच तैयार करने वाले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर लगाये गए डिमेरिट अंक वापिस ले लिये ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि उन्होंने पिंडी स्टेडियम पर डिमेरिट अंक लगाने के आईसीसी के फैसले के खिलाफ दमदार पत्र लिखा था ।

उन्होंने लाहौर में मीडिया से कहा ,‘‘ मेरे अध्यक्ष बनते ही हमने आईसीसी को काफी लंबा और दमदार पत्र लिखा था जिसमें दूसरे मैदानों के रिकॉर्ड का जिक्र किया गया था । यह भी पूछा गया था कि रावलपिंडी स्टेडियम पर डिमेरिट अंक किस आधार पर लगाये गए जबकि मैच का नतीजा भी निकला था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आईसीसी ने हमारा पक्ष स्वीकार करके डिमेरिट अंक हटा दिये हैं ।’’

भाषा मोना सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments