scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमखेलआईसीसी ने न्यूजीलैंड की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में फर्ग्युसन की जगह जैमीसन को मंजूरी दी

आईसीसी ने न्यूजीलैंड की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में फर्ग्युसन की जगह जैमीसन को मंजूरी दी

Text Size:

कराची, 18 फरवरी ( भाषा ) घायल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की जगह काइल जैमीसन को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल करने को आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी ।

30 वर्ष के जैमीसन ने 13 वनडे मैच खेले हैं । वह फर्ग्युसन की जगह लेंगे जो दाहिने पैर में चोट के कारण बाहर हैं ।

यह बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2023 में खेले गए मैच के बाद जैमीसन का पहला वनडे मैच होगा । उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था ।

डॉक्टरों ने उन्हें कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण एक साल आराम की सलाह दी थी । उन्होंने जनवरी में केंटरबरी के लिये सुपर स्मैश टी20 के जरिये वापसी की ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments