scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलआईएयू 24 एच एशिया एवं ओसियाना चैंपियनशिप: भारतीय पुरुषों ने स्वर्ण, महिलाओं ने रजत पदक जीता

आईएयू 24 एच एशिया एवं ओसियाना चैंपियनशिप: भारतीय पुरुषों ने स्वर्ण, महिलाओं ने रजत पदक जीता

Text Size:

बेंगलुरू, तीन जुलाई (भाषा) भारत के अल्ट्रा धावकों ने आईएयू 24 एच (चौबीस घंटे) एशिया एवं ओसियाना चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां कांतीर्वा स्टेडियम में पुरुष व्यक्तिगत और टीम खिताब जीते।

अमर सिंह देवांडा की अगुआई में भारतीय पुरुष टीम ने शनिवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे में मिलकर 739.959 किमी की दूरी तय करके आसानी से स्वर्ण पदक जीता।

अमर सिंह ने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 258.418 किमी की दूरी तय की जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 18 किमी से भी अधिक ज्यादा है।

उनके बाद सौरव कुमार रंजन (242.564 किमी) और गीनो एंटोनी (238.977 किमी) का नंबर आता है। इन तीनों के प्रदर्शन से भारत ने व्यक्तिगत वर्ग में पदकों का क्लीनस्वीप किया।

टीम वर्ग में आस्ट्रेलिया (628.405 किमी) दूसरे जबकि चीनी ताइपे (563.591 किमी) तीसरे स्थान पर रहा।

रविवार को भारतीय महिला टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम ने 570.70 किमी की दूरी तय की और इस दौरान शीर्ष पर रहे आस्ट्रेलिया (607.63 किमी) को कड़ी टक्कर दी। चीनी ताइपे की महिला टीम ने 529.082 किमी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

महिला व्यक्तिगत वर्ग में ताइपे की कुआन जू लिन (216.877 किमी) ने शीर्ष स्थान हासिल किया। आस्ट्रेलिया की केसी कोहेन (214.990 किमी) और एलीसिया हीरोन (211.442 किमी) अगले दो स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments