scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलराज्यसभा से मिलने वाला वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिए देना चाहता हूं: हरभजन सिंह

राज्यसभा से मिलने वाला वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिए देना चाहता हूं: हरभजन सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) क्रिकेटर से नेता बने हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा कि वह राज्यसभा सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन को किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए देंगे।

भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हरभजन को पिछले महीने पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया था।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ राज्यसभा सदस्य के तौर पर, मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए राज्यसभा से मिलने वाले अपने वेतन को देना चाहता हूं। मैं अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान देते हुए जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा। जय हिंद।’’

हरभजन अपने खेल के दिनों से ही विभिन्न परोपकारी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं।

इस 41 साल के क्रिकेटर ने पिछले साल दिसंबर में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वह इस साल मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा उच्च सदन के लिए नामित पांच उम्मीदवारों में से एक थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments