मुल्लांपुर, आठ अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने मंगलवार को कहा कि अपने पहले आईपीएल सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उनका शतक उनकी स्वाभाविक खेल शैली का परिणाम है।
दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलकर सुर्खियां बटोरने वाले प्रियांश ने मंगलवार को यहां सिर्फ 42 गेंद पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 103 रन बनाए और पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 219 रन बनाने में मदद की। उन्होंने 39 गेंद पर अपना आईपीएल शतक पूरा किया।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंद पर बनाया था।
प्रियांश ने शतक जड़ने के बाद कहा, ‘‘मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन अंदर से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करने की बात कही थी। उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसा खेलूं। मैं सोच रहा था कि अगर मुझे पहली गेंद शॉट मारने के लिए मिलती है, तो मैं निश्चित रूप से उस पर छक्का मारूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जितना हो सके अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहता था और खुद को सीमित नहीं करना चाहता।’’
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.