नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में वर्तमान सत्र में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाले यूपी योद्धा के रेडर सुरेंद्र गिल ने अपनी सफलता का श्रेय अनुभवी खिलाड़ी प्रदीप नारवाल को दिया जिनकी उपस्थिति में उन्हें दबावमुक्त होकर खेलने में मदद मिलती है।
रोहतक के एक छोटे से गांव के रहने वाले सुरेंद्र गिल ने वर्तमान सत्र में अपने शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धा की जीत में अहम भूमिका निभायी है। उन्होंने बेंगलुरू में चल रही प्रतियोगिता के 12 मैचों में कुल 111 अंक बनाये हैं और वह लीग में सर्वाधिक अंक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
गिल ने फ्रेंचाइजी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और पिछले साल के मुकाबले मेरे खेल में काफी बदलाव आया है। मैंने इस सत्र के लिये कड़ी मेहनत की है। मैंने सत्र से पहले मेरठ में यूपी योद्धा बीके कबड्डी अकादमी में कड़ा अभ्यास किया था।’’
गिल ने दादरी में अकादमी के साथ अपनी कबड्डी यात्रा की शुरुआत की। उसके बाद वह अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर खेले।
पीकेएल के इस सत्र में अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं होता है। प्रदीप (नारवाल) भाई और श्रीकांत भाई के होने से मुझे बिना किसी तनाव के स्वाभाविक रूप से खेलने में मदद मिलती है और इस तरह मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे पा रहा हूं।’’
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.