scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमखेलमुझे लगा कि 199 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था: रहाणे

मुझे लगा कि 199 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था: रहाणे

Text Size:

कोलकाता, 21 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 39 रन की हार के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि इस पिच पर 199 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

नाइट राइडर्स की टीम टाइटंस के 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रहाणे (50) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

राशिद खान (25 रन पर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (25 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी।

शुभमन गिल ने 55 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 90 रन की पारी खेलने के अलावा साई सुदर्शन (52) के साथ पहले विकेट के लिए 114 और जोस बटलर (नाबाद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की जिससे टाइटंस ने तीन विकेट पर 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगा कि 199 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमने गेंद के साथ मैच में बहुत अच्छी वापसी की। आप अच्छी सलामी साझेदारी की उम्मीद करते हैं लेकिन हम पूरे टूर्नामेंट में इसे लेकर जूझ रहे हैं लेकिन हमें जल्द से जल्द सीखने की जरूरत है।’’

रहाणे ने कहा कि पिच धीमी थी लेकिन उन्हें लगा कि 200-210 से कम का स्कोर अच्छा रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि 210 या 200 से कम का स्कोर अच्छा रहेगा। हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है, विशेषकर बीच के ओवरों में। हमें बेहतर सलामी साझेदारी की जरूरत है, हमारे गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं है। हर मैच में वे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

रहाणे ने कहा, ‘‘क्षेत्ररक्षण हमारे नियंत्रण में है, अगर आप 15-20 रन बचा सकते हैं तो यह हमेशा बेहतर होता है। यह सब रवैये के बारे में है लेकिन खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments