scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलचोट से उबरने के दौरान इस तरह की पारी के बारे में हमेशा सोचती थी: हरलीन

चोट से उबरने के दौरान इस तरह की पारी के बारे में हमेशा सोचती थी: हरलीन

Text Size:

 वडोदरा, 24 दिसंबर (भाषा) अपने पहले वनडे शतक से भारत की जीत में योगदान देने से उत्साहित हरलीन देओल ने मंगलवार को कहा कि इस साल की शुरुआत में घुटने की सर्जरी से उबरने के दौरान उन्होंने सपने में कई बार इस तरह का पल देखा था।

हरलीन की 103 गेंद में 115 रन की पारी ने दूसरे महिला वनडे में वेस्टइंडीज पर भारत की 115 रन की शानदार जीत की नींव रखी। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गयी हरलीन ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है, मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी। (फिलहाल) इसका लुत्फ उठा रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है (शतक बनाना)। जब मैं रिहैबिलिटेशन से गुजर रही थी तो मैं हमेशा इस तरह की पारी के बारे में सोचती थी। मेरा अंतिम लक्ष्य हालांकि अपनी टीम को जीत दिलाना था। आज वह सपना पूरा हुआ।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments