scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमखेलआयुष की सफलता में अहम रहे हसी: म्हात्रे के बचपन के कोच शेट्टी

आयुष की सफलता में अहम रहे हसी: म्हात्रे के बचपन के कोच शेट्टी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) आयुष म्हात्रे के बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी ने कहा कि इस 17 साल के युवा की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेली गई 48 गेंद में 94 रन की धमाकेदार पारी महज प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं था बल्कि उस व्यवस्था का परिणाम थी जिसने उस पर भरोसा किया।

म्हात्रे की 195.83 की स्ट्राइक रेट से नौ चौके और पांच छक्कों से सजी पारी ने मैच का रुख लगभग पलट दिया और दबाव में उनके संयम ने सभी का ध्यान खींचा।

शेट्टी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बैकरूम स्टाफ, विशेषकर बल्लेबाजी कोच माइकल हसी के लगातार समर्थन ने म्हात्रे के विकास में अहम भूमिका निभाई है।

म्हात्रे के बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी ने पीटीआई वीडियो को बताया, ‘‘सीएसके शिविर में माहौल बहुत अच्छा है। सभी स्टाफ उसका बहुत समर्थन करते हैं, विशेषकर (माइकल) हसी। वह अभ्यास में आयुष के साथ नियमित रूप से काम करते हैं और उसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने आयुष की बहुत मदद की है। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के शब्द इतने प्रेरणादायी होते हैं। वह सभी का समर्थन करते हैं। ’’

मुंबई के इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया।

म्हात्रे ने इस मौके का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ अपने पदार्पण मैच में 15 गेंद पर 32 रन बनाए।

वह चार आईपीएल मैच 40.75 की औसत से 163 रन बना चुके हैं।

शेट्टी ने कहा, ‘‘जिस स्ट्राइक रेट से उसने बल्लेबाजी की, वह इस पारी को ख़ास बनाता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उसने कल जिम्मेदारी ली और लगभग मैच जीत ही लिया। यह पारी उसकी बहुत मदद करेगी क्योंकि जब आप टीम के लिए खेलते है, तो आपको उस जिम्मेदारी को निभाना होता है और मैच विजेता बनना होता है। तभी फ्रेंचाइजी आपको लगातार मौके देगी। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments