कोलकाता, 25 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स के स्पिन कोच सुनील जोशी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि चुनौतियों की भूख ही उनकी सफलता का कारण है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने के बाद अय्यर को टीम में नहीं रखा गया था। उन्होंने मौजूदा सत्र की शुरुआत 97 और 52 रनों की नाबाद पारियों के साथ करके शानदार फॉर्म दिखाई।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर जोशी ने कहा, ‘‘अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी से पिछले 8-10 महीनों में श्रेयस के योगदान को देखें तो सिर्फ तेज गेंदबाजी के ही खिलाफ खेलना नहीं बल्कि स्पिन के खिलाफ खेलना भी अधिक निरंतर हो गया है। ’’
जोशी ने कहा, ‘‘उसने अपनी भूख दिखाई है और वह हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। उस स्तर के किसी भी खिलाड़ी के लिए, आप हर चुनौती, हर गेंद को स्वीकार करते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि उसने पर्दे के पीछे कुछ बेहतरीन काम किया है। यह एक कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने के लिए एक अच्छी चीज है। ’’
अय्यर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मध्यक्रम की रीढ़ थे, उन्होंने पांच मैच में चार बार 40 से अधिक स्कोर के साथ 48.60 की औसत से रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल थे।
फरवरी 2022 से अय्यर ने वनडे में 53.71 की औसत से रन बनाए हैं और वह 2019 विश्व कप के बाद से 2500 से अधिक रन बनाने वाले केवल छह बल्लेबाजों में से एक हैं। तकनीकी बदलावों ने उनके प्रदर्शन में मदद की है।
भाषा
नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.