scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमखेलहंपी को फिडे महिला ग्रां प्री में एकल बढ़त

हंपी को फिडे महिला ग्रां प्री में एकल बढ़त

Text Size:

पुणे, 21 अप्रैल (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने सोमवार को यहां चीन की झू जिनर को हराकर फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट में सातवें दौर के बाद 5.5 अंक के साथ एकल बढ़त बना ली।

भारत की दिव्या देशमुख ने मुनगुनतुल बातखुयाग को हराया और वह हंपी से आधा अंक पीछे पांच अंक जुटाकर झू के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

दस खिलाड़ियों की इस राउंड रोबिन प्रतियोगिता में अब सिर्फ दो दौर का खेल बाकी है।

अन्य मुकाबलों में आर वैशाली और डी हरिका को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा और दोनों खिताब की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments