बेंगलुरू, अप्रैल (भाषा) राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ियों के नयी टीमों से जुड़ने और मैदान के हालात की अधिक जानकारी नहीं होने से टीमें आईपीएल के इस सत्र में घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिलने की बात कर रहीं हैं ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी कई टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर पिचों को लेकर असंतोष जताया है ।
द्रविड़ ने आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मैच की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ यह मैदान पर निर्भर करता है । मैं नहीं जानता कि टीमें अपने क्यूरेटर से क्या चाहती हैं । मेगा नीलामी के बाद टीमें नयीं भी हैं ।’’
उन्होंने रॉयल्स के नीतिश राणा और आरसीबी के फिल साल्ट का उदाहरण दिया जो पिछले साल की नीलामी के बाद उन टीमों से जुड़े ।
उन्होंने कहा ,‘‘ नीलामी के बाद पहले साल कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो उन मैदानों पर पहली बार खेल रहे हैं । मसलन फिल साल्ट केकेआर के साथ था और यहां पहली बार आरसीबी के लिये खेला है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम में नीतिश राणा नया है जो इसी साल से हमसे जुड़ा है । उसके लिये जयपुर नया मैदान है ।’’
द्रविड़ ने कहा कि सत्र आगे बढने के साथ खिलाड़ी खुद को मैदानों के अनुरूप ढाल लेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ जब बड़ी नीलामी होती है तो टीम बदलती है और घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उतना अहम नहीं होता । बाद में खिलाड़ियों को अभ्यास और अधिक खेलने के साथ यह थोड़ा अहम लगने लगे ।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.