scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमखेलडेनमार्क के खिलाफ भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा : रमेश कृष्णन

डेनमार्क के खिलाफ भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा : रमेश कृष्णन

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय दिग्गज रमेश कृष्णन ने डेनमार्क के खिलाफ चार और पांच मार्च को यहां होने वाले डेविस कप मुकाबले में भारत को जीत का प्रबल दावेदार करार देते हुए मंगलवार को कहा कि मेजबान टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा जिसमें मौसम और सतह की भूमिका अहम होगी।

कृष्णन ने यहां आईटीवी नेटवर्क के ‘टेनिस कानक्लेव’ में कहा, ‘‘ डेनमार्क के खिलाफ सतह और मौसम बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। ड्रॉ ने भारत का साथ पहले ही दे दिया है। मैच घसियाले कोर्ट पर खेले जाएंगे और घास की प्रवृति समय-समय पर बदलती रहती है। अगर बारिश हो जाये तो सतह धीमी हो जाती है और यदि धूप निकल आये तो सतह तेज़ हो जाती है।’’

यह मुक़ाबला यहां के जिमखाना क्लब में खेला जाएगा।

कृष्णन ने कहा कि डेनमार्क भले ही भारत से अधिक रैंकिंग वाली टीम है लेकिन उसे हराया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुक़ाबला बेशक हमसे अधिक रैंकिंग की टीम से है लेकिन डेनमार्क हमसे इतना भी ऊपर नहीं है कि उसे हराया न जा सके। हमारे लिए यह अच्छा संकेत है कि डेनमार्क के खिलाड़ी घास पर बहुत कम खेलते हैं। हमारा ड्रॉ इसलिए अच्छा है क्योंकि हमें अपने घरेलू कोर्ट पर खेलने का फायदा मिलेगा।’’

कृष्णन ने कहा, ‘‘जब 80 के दशक में हम डेनमार्क से डेविस कप में जीते थे, तब वह मुक़ाबला यूएस ओपन के बाद आयोजित किया गया था। तब बहुत ठंड थी लेकिन अब परिस्थितियां भारत के पक्ष में हैं।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments