भुवनेश्वर, 25 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में शनिवार को यहां अपने से कम रैंकिंग के स्पेन के खिलाफ अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेगी जबकि महिला टीम इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिये मैदान पर उतरेगी।
तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारत ने प्रो लीग में फ्रांस को 5-0 से हराकर शानदार शुरुआत की लेकिन फ्रांसीसी टीम ने उसे अगले मैच में 5-2 से हरा दिया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में हालांकि भारत ने समान 10-2 के अंतर से जीत दर्ज की थी।
ये मैच दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में खेले गये थे।
लेकिन फ्रांस के खिलाफ दूसरे मैच में हार भारत के लिये चौंकाने वाली थी जिससे भारतीय टीम सतर्क भी हो गयी और अब वह किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के से लेने की भूल नहीं करेगी।
दक्षिण अफ्रीका में टीम के इस प्रदर्शन पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भी हॉकी इंडिया से जवाब मांगा था।
इसलिए जब भारतीय टीम स्पेन का सामना करेगी तो मुख्य कोच ग्राहम रीड की अगुवाई वाले कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा। किसी भी तरह का विपरीत परिणाम भारत की इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की तैयारियों पर भी प्रतिकूल असर डाल सकता है।
स्पेन के खिलाफ भारत अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेगा। रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों को दबाव में अच्छा खेल दिखाने की जरूरत होगी। भारत हालांकि इस मैच में जीत के दावेदार के रूप में उतरेगा। स्पेन पहले चरण के अपने मुकाबलों में इंग्लैंड से 1-6 और 2-3 से हार गया था।
जहां तक भारतीय महिला टीम का सवाल है तो उसने प्रो लीग में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और वह विश्व में सातवें नंबर के स्पेन के खिलाफ भी विजय क्रम जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही भारतीय महिला टीम ने ओमान के मस्कट में इस साल के शुरू में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया था।
भारतीय कप्तान सविता ने कहा कि प्रो लीग में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने से उन्हें विश्व कप, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अपने खेल का आकलन करने का मौका मिलेगा।
सविता ने कहा, ‘‘इससे हम आगे की महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं से पहले अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को समझने का मौका मिलेगा।’’
भारत एफआईएच प्रो लीग की तालिका में अभी छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.