गुरुग्राम, 11 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर हिताशी बख्शी ने शनिवार को यहां हीरो महिला इंडिया ओपन में लगातार तीसरा अंडर पार कार्ड खेलकर तीन दौर के बाद तीन शॉट की बढ़त हासिल की।
हिताशी ने 54 होल में 70, 67, 70 के कार्ड खेले जिससे उनका कुल स्कोर नौ अंडर 207 है।
वह तीन बार की एलईटी विजेता इंग्लैंड के एलिस हेसन (छह अंडर 210) से तीन शॉट आगे हैं।
अन्य भारतीयों में प्रणवी उर्स (72-67-73) चार अंडर से तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि अवनि प्रशांत (73-71-70) संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
भाषा
नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
