scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलबारह महीने में तीन बार रहने के स्थान के नियम के उल्लंघन पर हिमा दास निलंबित

बारह महीने में तीन बार रहने के स्थान के नियम के उल्लंघन पर हिमा दास निलंबित

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर ( भाषा ) भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास को पिछले बारह महीने में तीन बार रहने के स्थान के नियम के उल्लंघन के कारण राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया ।

असम की 23 वर्ष की धाविका हिमा चोट के कारण हांगझोउ एशियाई खेलों की टीम में नहीं है ।

भारतीय टीम के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ पिछले एक साल में तीन बार उसने रहने के स्थान संबंधी नियम का उल्लंघन किया है । यही वजह है कि उसे नाडा ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया ।’’

उसे दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है जो घटाकर एक साल का किया जा सकता है ।

हिमा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 400 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता था । वह स्वर्ण जीतने वाली चार गुणा 400 मीटर महिला टीम और रजत जीतने वाली मिश्रित रिले टीम की भी सदस्य थी ।

विश्व एथलेटिक्टस डोपिंग निरोधक एजेंसी के नियमों के अनुसार बारह महीने में तीन बार रहने के स्थान संबंधी नियम का उल्लंघन या टेस्ट से चूकने पर निलंबन लगाया जा सकता है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments