नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) दुनिया भर के एक हजार से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ियों के हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की तीन महीने लंबी पंजीकरण प्रक्रिया के लिए नामांकन करने की उम्मीद है जो सोमवार से शुरू हुई।
पिछले साल सात वर्ष के अंतराल के बाद एचआईएल को फिर से शुरू किया गया था जिसमें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने पुरुष वर्ग और ओडिशा वारियर्स ने महिला वर्ग का खिताब जीता था।
भारत के अलावा नीदरलैंड, बेल्जियम, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, अर्जेंटीना, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, मलेशिया और दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी पुरुष वर्ग में पंजीकरण कर सकते हैं।
महिला वर्ग में भारत, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, बेल्जियम, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्पेन, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, चिली, जापान, अमेरिका और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी पंजीकरण के लिए पात्र हैं।
एचआईएल के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 अगस्त को समाप्त होगी।
हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘2024-25 में दोबारा शुरू किए गए टूर्नामेंट की सफलता के आधार पर आगामी सत्र और भी बड़ा होगा।’’
इसमें कहा गया, ‘‘पिछले सत्र में एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था जो लीग की वैश्विक अपील और उभरती प्रतिभाओं के लिए मंच के रूप में इसकी भूमिका को रेखांकित करता है।’’
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व खिलाड़ी दिलीप टिर्की ने कहा कि एचआईएल ने खेल को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है।
टिर्की ने कहा, ‘‘एचआईएल भारतीय हॉकी के लिए बदलाव का सूत्रधार रहा है और हम 2026 सत्र के साथ इसे आगे बढ़ाने के लिए रोमांचित हैं। पिछले सत्र में खिलाड़ियों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व थी और हमें विश्वास है कि आगामी सत्र हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करते हुए भारत में हॉकी के मानक को और ऊंचा उठाएगा।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.