नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि वह ऊंची कूद एथलीट तेजस्विन शंकर का नाम आगामी 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों की सूची में शामिल करेगा।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिये चुनी हुई टीम से बाहर किये जाने के खिलाफ शंकर की याचिका की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने एएफआई को आगे की कार्रवाई के लिये तुरंत उनका नाम भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को भेजने का निर्देश दिया और कहा कि अदालत को दोनों एएफआई और आईओए से उम्मीद है कि वे निर्धारित समयसीमा को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई करेंगे।
एएफआई के वकील ने अदालत को बताया कि टीम में एक स्थान खाली था क्योंकि रिले स्पर्धा में भारतीय दल का हिस्सा बना एक एथलीट ट्रायल्स में ‘डिस्क्वालीफाई’ हो गया इसलिये याचिकाकर्ता का नाम उनके स्थान पर शामिल किया जा सकेगा।
राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में होगा।
अदालत ने आदेश में दर्ज किया, ‘‘एएफआई का पक्ष रख रहे वकील ऋषिकेश बरूआ ने निर्देश पर अदालत को बताया कि 400 रिले टीम के चार खिलाड़ियों का हिस्सा रहा एक एथलीट अरोकिया राजीव इन खेलों के लिये कराये गये ट्रायल्स में ‘डिस्क्वालीफाई’ हो गया है। ’’
इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने इसी के अनुसार बताया कि इस रिक्त स्थान पर याचिककर्ता का नाम शामिल किया जायेगा और आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय दल के खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया जायेगा। ’’
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.