scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमखेलउच्च न्यायालय ने मुक्केबाजों की याचिका खारिज की, कहा चयन ट्रायल्स कराने का समय नहीं है

उच्च न्यायालय ने मुक्केबाजों की याचिका खारिज की, कहा चयन ट्रायल्स कराने का समय नहीं है

Text Size:

चंडीगढ़, 20 सितंबर (भाषा) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने बुधवार को तीन मुक्केबाजों द्वारा दायर याचिका खारिज करते हुए कहा कि एशियाई खेल इस हफ्ते शुरु हो रहे हैं इसलिये अब ट्रायल्स कराना संभव नहीं है।

इन मुक्केबाजों में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल भी शामिल हैं।

एशियाई खेल 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरु होंगे।

पंघाल (51 किग्रा), राष्ट्रीय चैम्पियन रोहित मोर (57 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर अहलावत (+92 किग्रा) ने जुलाई में एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया था।

हरियाणा स्थित खेल कार्यकर्ता जयपाल धनखड़ उनके साथी याचिकाकर्ता हैं। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘अदालत ने ट्रायल आयोजित करने की याचिका खारिज कर दी क्योंकि अब बहुत कम समय बचा है। एशियाई खेल 23 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विस्तृत फैसला एक या दो दिन में आने की उम्मीद है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments