नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यू वी रमन का मानना है कि युवा साइ सुदर्शन को क्रिकेट के ककहरे की बखूबी समझ है और लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता के कारण वह सफल क्रिकेटर बनेगा ।
तमिलनाडु के 23 वर्ष के साइ सुदर्शन तकनीक के धनी और एकाग्रचित्त क्रिकेटर हैं ।
रमन ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ उसका क्रिकेट का ककहरा दुरूस्त है । उसके रवैये में कोई कमी नहीं है और उसके बेसिक्स भी ठीक है । वह लक्ष्य को लेकर समर्पित भी है ।’’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और घरेलू टीमों के कोच रह चुके रमन ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ अर्से से उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है । लोगों का ध्यान उस पर गया है । वह किसी भी स्तर पर या किसी भी टीम के लिये खेल रहा हो, उसने रनों की भूख दिखाई है जो कमाल की है ।’’
सुदर्शन ने इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिये छह मैचों में 329 रन बनाये हैं ।
रमन ने कहा ,‘‘ वह लगातार नये स्ट्रोक्स पर काम कर रहा है जो अहम है । अगर आप आईपीएल जैसी शीर्ष स्तरीय स्पर्धा में एक सत्र में सफल होते हैं तो अगले सत्र में आप पर फोकस अधिक होता है । लेकिन साइ हर सत्र में नये शॉट्स पर काम कर रहा है और अपने विकल्पों में भी इजाफा कर रहा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल का मूल लक्ष्य नयी प्रतिभाओं को मंच देना है और वह हो रहा है । दिल्ली का वह लड़का प्रियांश आर्य काफी आक्रामक बल्लेबाज है । उसकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.