scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलहेजलवुड ने टी20 विश्व कप की परिस्थितियों पर कहा, यह गेंदबाजों के लिए थोड़ा बेहतर होगा

हेजलवुड ने टी20 विश्व कप की परिस्थितियों पर कहा, यह गेंदबाजों के लिए थोड़ा बेहतर होगा

Text Size:

दुबई, 30 सितंबर (भाषा) स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में बड़े मैदान और तेजी गति वाली पिचों के कारण अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान गेंदबाजों के लिए हालात थोड़े अनुकूल होंगे।

हेजलवुड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट से कहा, ‘‘कई कारणों से गेंदबाजों के लिए यह शायद थोड़ा बेहतर होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैदान बड़े हैं, विकेटों में गति थोड़ी अधिक है, आप बड़ी बाउंड्री का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते हैं। यह इस पर निर्भर करेगा कि आप कहां खेल रहे हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया को 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है।

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हालिया श्रृंखला के दौरान डेथ ओवरों में गेंद से संघर्ष करना पड़ा और हेज़लवुड को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां मेजबान टीम के पक्ष में हो सकती हैं।

उन्होंने भारत में हाल के अनुभव पर कहा, ‘‘यह परखने के लिए हम कहां हैं यह एक शानदार परीक्षा थी। कई लोगों को खेल के सबसे अच्छे हिटरों के खिलाफ संभवत: सबसे सपाट पिच और सबसे छोटी बाउंड्री पर अंत में गेंदबाजी का मौका मिला।’’

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया घर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जिसमें से दो वेस्टइंडीज के खिलाफ और तीन इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाएंगे।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments