गांधीनगर, दो जून (भाषा) भारत के हर्षित पवार ने रविवार को यहां विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के पहले दौर में शीर्ष वरीय और दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा को हराया।
हर्षित ने एक बार दबदबा बनाने के बाद अमेरिका के अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया।
पहले दौर में 51 खिलाड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे।
रूस के आर्तियोम स्ट्रीबुक को भी भारत के वीएस नंदीश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
लड़कियों के वर्ग में शीर्ष वरीय दिव्या देशमुख ने अनुपम एम श्रीकुमार को हराकर शुरुआत की। दूसरी शीर्ष भारतीय रक्षिता रवि ने हमवतन एस शिवमशिखा को हराया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने किया। इस प्रतियोगिता में 11 दौर होंगे जिसके बाद अंडर-20 वर्ग में दोनों वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का फैसला किया।
डी गुकेश और आर प्रज्ञानानंदा जैसे शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है क्योंकि वे एलीट शतरंज में हिस्सा ले रहे हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.