scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलयो-यो परीक्षण में सफल रहे हार्दिक, लेकिन पृथ्वी ने किया निराश

यो-यो परीक्षण में सफल रहे हार्दिक, लेकिन पृथ्वी ने किया निराश

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) चोटों से जूझ रहे भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस के आकलन के लिये किये जाने वाले यो-यो परीक्षण में सफल रहे और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल से पहले अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच कर रहा है तथा पंड्या का एनसीए में दो दिन के दौरान का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिये भी अच्छा संकेत है।

बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘फिटनेस परीक्षण उन खिलाड़ियों के लिये है जिन्होंने चोट से वापसी की है। आईपीएल के व्यस्त सत्र से पहले यह फिटनेस का सामान्य आकलन करना है। वह अहम खिलाड़ी है और उनकी फिटनेस की वर्तमान स्थिति का आकलन करना जरूरी है।’’

लेकिन जानकारी के अनुसार एक खिलाड़ी जिसने अपनी वर्तमान फिटनेस से निराश किया वह पृथ्वी सॉव है। वह यो-यो परीक्षण में नाकाम रहे।

यो-यो क्वालीफिकेशन का वर्तमान आंकड़ा 16.5 है जबकि पता चला है कि सलामी बल्लेबाज सॉव इसमें 15 का स्कोर ही निकाल पाये थे।

सॉव अभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं लेकिन वह अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी देने के लिये एनसीए में थे।

सूत्रों ने कहा, ‘‘यह केवल फिटनेस का आकलन है। इससे पृथ्वी को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने से नहीं रोका जा सकता है।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments