वडोदरा, आठ जनवरी (भाषा) तमिलनाडु की होनहार 15 वर्षीय हंसिनी एम बुधवार को यहां अंतरराज्यीय जूनियर और युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-19 वर्ग में सबसे कम उम्र की चैंपियन बनी।
हंसिनी ने फाइनल में हरियाणा की सुहाना सैनी को 4-2 से हराया।
पीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मायलापुर (चेन्नई) में कक्षा 10 की छात्रा हंसिनी ने कम उम्र में कई सफलता हासिल की है।
वह भारतीय अंडर-15 युवा टीम की सदस्य थीं और उसने 2024 में 20वीं विश्व रैंकिंग हासिल की थी।
वह अंडर-13 वर्ग में विश्व नंबर एक रैंक हासिल करने के अलावा 2021 में अंडर-13 राष्ट्रीय चैंपियनशिप, 2021 में होप्स टूर्नामेंट में भी खिताब जीता था।
हंसिनी को भारत सरकार की खेलो इंडिया छात्रवृत्ति से वित्तीय मदद मिलता है। हंसिनी ने विश्व टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट में भी कई स्वर्ण पदक जीते थे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.