scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलहंस वुमैन एफसी ने शुरूआती फुटबॉल दिल्ली महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता

हंस वुमैन एफसी ने शुरूआती फुटबॉल दिल्ली महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) हंस वुमैन एफसी ने शनिवार को यहां अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गये फाइनल में सिग्नेचर एफसी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर शुरूआती फुटबॉल दिल्ली महिला प्रीमियर लीग 2021-22 खिताब अपने नाम किया।

दोनों टीमें निर्धारित समय के बाद 1-1 की बराबरी पर थीं जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा।

सिग्नेचर एफसी के लिये भागवती ने जबकि हंस वुमैन एफसी के लिये ज्योति ने गोल किया।

विजेता टीम को एक ट्राफी और 50 हजार रूपये की पुरस्कार राशि दी गयी। वहीं उप विजेता को 25,000 रूपये की राशि मिली।

यह खिताब जीतने से हंस वुमैन एफसी ने इंडियन वुमैन्स लीग के लिये क्वालीफाई कर लिया।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments