scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमखेलगुणेश्वरन, काधे को टाटा ओपन महाराष्ट्र के मुख्य ड्रॉ के लिए मिला वाइल्ड कार्ड

गुणेश्वरन, काधे को टाटा ओपन महाराष्ट्र के मुख्य ड्रॉ के लिए मिला वाइल्ड कार्ड

Text Size:

पुणे, 29 जनवरी (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और अर्जुन काधे को टाटा ओपन महाराष्ट्र के एकल वर्ग में वाइल्ड मिला है जिससे वे मुख्य ड्रॉ में शामिल होंगे।

 टाटा ओपन महाराष्ट्र को एक साल के अंतराल के बाद यहां के बालेवाड़ी स्टेडियम में 31 जनवरी से छह फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

गुणेश्वरन और काधे के अलावा टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रॉ में युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन भी है जिससे इसमें चार भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करते नजर आएंगे।

स्थानीय खिलाड़ी काधे ने 2020 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था जबकि प्रजनेश  2018 एशियाई खेलों के पदक विजेता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण पूर्व एशिया के एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट के सभी तीन सत्रों में भाग लिया है।

  टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतार ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हम अर्जुन (काधे) और प्रजनेश (गुणेश्वरन ) को वाइल्डकार्ड के तौर पर प्रवेश देकर खुश हैं । टूर्नामेंट में चार भारतीयों को मुख्य ड्रॉ में देखकर बहुत अच्छा लगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अर्जुन पुणे से हैं और प्रजनेश भी टूर्नामेंट में लोकप्रिय नामों में से हैं।  इसमें कई बड़े नाम शामिल है लेकिन मेरा मानना है कि ये वाइल्ड कार्ड भारतीय खिलाड़ियों को मजबूत शुरुआत करने में मदद करेंगे। हमारा लक्ष्य इस आयोजन के माध्यम से अपने खिलाड़ियों को जरूरी मौका देना है।’’

टूर्नामेंट के चौथे सत्र में दुनिया के कुछ शीर्ष नाम शामिल होंगे, जिनमें दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान करात्सेव, गत चैंपियन जिरी वेस्ली और पूर्व युवा ओलंपिक चैंपियन कामिल मजचराजाक शामिल हैं।

महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा, ‘‘ सीमित आयोजनों के कारण, हमारे खिलाड़ियों को अक्सर घरेलू परिस्थितियों  में खेलने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन इससे उन्हें अब मौका मिलेगा।’’

आयोजन के पिछले सत्र में गुणेश्वरन प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे  जबकि 28 वर्षीय काधे को चैम्पियन वेस्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments