scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमखेलगुकेश ने टाटा स्टील शतरंज के तीसरे दौर में ड्रॉ खेला

गुकेश ने टाटा स्टील शतरंज के तीसरे दौर में ड्रॉ खेला

Text Size:

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 20 जनवरी (भाषा ) विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने 87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अमेरिका के शीर्ष वरीय फैबियानो कारूआना से ड्रॉ खेलकर अंक बांटे।

इस तरह गुकेश के तीन में से दो अंक हो गये हैं। कारूआना के भी इतने ही अंक हैं।

वहीं भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया जबकि अर्जुन एरिगेसी ने दूसरे दौर में ड्रॉ खेला ।

गुकेश ने दूसरे दौर में रूसी मूल के ब्लादीमिर फेडोसीव से ड्रॉ खेला था जबकि लियोन ल्यूक मेंडोसा को उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ने हराया ।

19 वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने डिफेंस और जवाबी हमलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हरिकृष्णा को मात दी । वहीं हरिकृष्णा टुकड़ों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लय कायम नहीं रख सके ।

एरिगेसी ने पहले दौर में गुकेश को हराने के करीब पहुंचे स्थानीय खिलाड़ी अनीश गिरि से ड्रॉ खेला ।

कारूआना ने नीदरलेंड के जोर्डन वान फोरीस्ट को मात दी ।

चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली ने चीन की 14 वर्ष की मियाओइ लू से अंक बांटे । दिव्या देशमुख ने चेक गणराज्य की शीर्ष वरीयता प्राप्त एंगुयेन थाइ वान डैम से ड्रॉ खेला ।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments