scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलगुकेश और एरिगेसी ने संयुक्त बढ़त बनायी

गुकेश और एरिगेसी ने संयुक्त बढ़त बनायी

Text Size:

कानपुर, दो मार्च (भाषा) तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने बुधवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप के 10वें दौर के मुकाबले में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन अभिजीत गुप्ता को पराजित किया जिससे वह बीती रात शीर्ष पर चल रहे तेलंगाना के अर्जुन एरिगेसी के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बनाये हैं।

दूसरे वरीय एरिगेसी ने 41 चाल के बाद तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर पी इनियान से अंक बांटे जबकि गत चैम्पियन अरविंद चिदम्बरम और दिल्ली के ग्रैंडमास्टर आर्यन चोपड़ा ने 63 चाल के बाद ड्रा खेला।

काले मोहरों से खेल रहे गुकेश ने पीएसपीबी के अभिजीत को 64 चाल में पराजित किया जिससे वह आठ अंक लेकर एरिगेसी के बराबर पहुंच गये।

अंतिम दौर गुरूवार को खेला जायेगा।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments