scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमखेलगुजरात टाइटंस ने केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

गुजरात टाइटंस ने केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

Text Size:

अहमदाबाद, नौ अप्रैल (भाषा)  गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में रविवार को यहां टॉस जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को क्षेत्ररक्षण करने का न्योता दिया।

राशिद ने टॉस जीतने के बाद कहा कि टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या थोडे बीमार है और टीम उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।

पंड्या की जगह विजय शंकर को एकादश में शामिल किया गया है।

केकेआर ने टिम साउदी और मनदीप सिंह की जगह लॉकी फर्ग्यूसन और एन जगदीशन को एकादश में शामिल किया गया है।

  भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments