scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमखेलगुजरात ओपन गोल्फ चैंपियनशिप एक मार्च से

गुजरात ओपन गोल्फ चैंपियनशिप एक मार्च से

Text Size:

अहमदाबाद, 28 फरवरी (भाषा) ओलंपियन उदयन माने और एशियाई टूर के पूर्व विजेता खलिन जोशी उन शीर्ष भारतीय गोल्फरों में शामिल हैं जो बुधवार से यहां शुरू हो रही एक करोड़ रुपये इनामी गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।

इस टूर्नामेंट में कुल 126 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें 123 पेशेवर और तीन एमेच्योर खिलाड़ी शामिल हैं।

माने और जोशी के अलावा जो अन्य भारतीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं उनमें विराज मडप्पा, युवराज सिंह संधू, ओम प्रकाश चौहान, क्षितिज नवीद कौल, अभिजीत सिंह चड्ढा और सचिन बैसोया भी शामिल हैं।

विदेशी खिलाड़ियों में श्रीलंका के मिथुन परेरा, एन थंगराजा और के प्रबागरण, बांग्लादेश के जमाल हुसैन और बादल हुसैन, कनाडा के सुखराज सिंह गिल, ऑस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन, अमेरिका के वरुण चोपड़ा और जापान के मकोतो इवासाकी भी प्रतियोगिता में अपना भाग्य आजमाएंगे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments